उत्तराखण्ड
नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के कार्यक्रम में लिखित सूचना न देने पर पार्षद प्रीति आर्या ने जताया विरोध,,
हल्द्वानी। भारत वर्ष के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्षदों को लिखित सूचना न दिए जाने को लेकर राजेन्द्र नगर वार्ड 12 की पार्षद प्रीति आर्या ने गहरा रोष प्रकट किया है। पार्षद ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम को एक पार्टी का कार्यक्रम बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। चुने हुए जनप्रतिनिधियों को लिखित सूचना न दिया जाना घोर अपमान है।प्रीति आर्या ने इस मुद्दे पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं नैनीताल जिला अधिकारी को मेल भेजकर शिकायत दर्ज की है। पार्षद ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में यदि ऐसी गलती दोहराई गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने समझाया कि सभी सरकारी कार्यक्रमों की समय से लिखित सूचना पार्षदों को दी जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और जनप्रतिनिधियों का सम्मान सुरक्षित रहे





















