Connect with us

उत्तराखण्ड

पेपर लीक पर उग्र हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा सरकार और UKSSSC आयोग का पुतला फूंका, इस्तीफे और सीबीआई जांच की मांग,,

हल्द्वानी। UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद कांग्रेस ने आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेतृत्व में विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा सरकार और आयोग की कड़ी आलोचना करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इस्तीफे की मांग उठाई।विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि यह पेपर लीक राज्य सरकार की नाकामी का परिणाम है और भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि जिस तत्परता से पुलिस ने पुतला दहन रोकने का प्रयास किया, यदि वह पंचायत चुनावों के दौरान दिखाई जाती तो लोकतंत्र की हत्या की साजिश का गढ़ विफल हो जाता।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि यह पेपर लीक भाजपा सरकार की पूरी नाकामी का प्रतीक है और युवाओं के साथ धोखा है। उन्होंने कांग्रेस की लोकतंत्र और युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई की प्रतिबद्धता दोहराई।जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि भाजपा सरकार लाख-लाख प्रयास कर ले, वह बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर पाएगी। कांग्रेस इस लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ेगी।प्रदर्शन में हेमंत बगडवाल, एन. बी. गुणवंत, नरेश अग्रवाल, मधु सांगूड़ी, जया कर्नाटक, राधा आर्य, कमला सनवाल समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच, भाजपा सरकार और UKSSSC अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की।पुलिस ने बुद्ध पार्क को छावनी बना दिया था और कोतवाल ने पुतला दहन का विरोध किया, लेकिन कांग्रेस का जबरदस्त विरोध जारी रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page