Connect with us

उत्तराखण्ड

डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में जटिल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी सफल,

हल्द्वानी, 06 सितंबर। डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी के न्यूरो सर्जन डा. अभिषेक राज ने एक बार फिर चिकित्सा इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने 34 वर्षीय महिला मरीज का ब्रेन ट्यूमर (स्फेनॉइड विंग मेनिंगियोमा) का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर मरीज व परिजनों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

जवाहर नगर, पंतनगर निवासी किरन देवी पिछले दो वर्षों से सिर दर्द, बांयी आंख में सूजन और आंख से पानी आने की समस्या से पीड़ित थीं। जांच में उन्हें स्फेनॉइड विंग मेनिंगियोमा नामक मस्तिष्क का ट्यूमर पाया गया। इसके बाद मरीज का अत्याधुनिक न्यूरो माइक्रोस्कोप की मदद से लगभग 10 घंटे तक चला ऑपरेशन किया गया, जिसमें करीब 7 सेमी का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया।

डा. अभिषेक राज के अनुसार इस प्रकार का ट्यूमर धीरे-धीरे बढ़ता है और आंख व मस्तिष्क की नसों पर दबाव डालता है, जिससे सिर दर्द व दृष्टि संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं। निजी अस्पतालों में इस तरह की सर्जरी पर लगभग 4–5 लाख रुपये का खर्च आता है, लेकिन डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में यह ऑपरेशन आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया गया।

इस ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रो. डा. ए.के. सिन्हा और नर्सिंग स्टाफ की विशेष भूमिका रही। मरीज की हालत में सुधार हो रहा है और जल्द ही उसे डिस्चार्ज किया जाएगा।

प्रभारी प्राचार्य डा. पंकज सिंह ने ऑपरेशन की सफलता पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह चिकित्सालय की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को यहां नि:शुल्क भर्ती, ऑपरेशन और दवाओं की सुविधा दी जा रही है, जिससे गरीब व जरूरतमंद परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page