उत्तराखण्ड
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी– लेनिनवादी) ने 56 वा स्थापना दिवस, पार्टी कार्यालय में मनाया और विश्व सर्वहारा के नेता लेनिन की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी।
रुद्रपुर ,,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी ) ने लेनिनवादी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि 22 अप्रैल 1969 को भाकपा(माले) की स्थापना हुई थी। 22 अप्रैल को ही दुनिया के मेहनतकशों (सर्वहाराओं) के नेता लेनिन का भी जन्मदिन है। लेनिन ने नेतृत्व में रूस में क्रांति हुई और समाजवादी देश की स्थापना की। हर देश में समाजवादी व्यवस्था की स्थापना करना प्रत्येक कम्युनिस्ट पार्टी का लक्ष्य है। समाजवादी व्यवस्था में संसाधनों का अधिकार मुट्ठी भर पूंजीपतियों के हाथ में ना रहकर मेहनतकश वर्ग के हाथ में रहता है। जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आधारभूत ढांचा सहित तमाम उच्च स्तर व न्यूनतम कीमत की मूलभूत सुविधाएं सरकार जनता को उपलब्ध करवाती है।
इसी लक्ष्य के साथ 1969 में बंगाल के नक्सलबाड़ी इलाके से उपजे किसान विद्रोह का नेतृत्व करते हुए पार्टी के प्रथम महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार ने भाकपा(माले) की स्थापना की। तब से पार्टी अपनी पूरी ताकत से समाज के कमजोर वर्गों औद्योगिक मजदूरों, खेत व निर्माण मजदूरों, किसानों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के हक की लड़ाई अपनी पूरी ताकत से सड़कों पर लड़ रही है। संसद व कई विधानसभाओं में भी भाकपा(माले) के चुने हुए प्रतिनिधि कमजोर वर्गों के लिए न्याय व अधिकारों की मांगों को लगातार उठा रहे हैं।
वरिष्ठ नेता कॉमरेड निशान सिंह ने कहा कि भाकपा(माले) ने अपने स्थापना काल से ही पूंजीवादी व सामंती सत्ता का दमन झेला है। गरीबों, दलितों के हकों की लड़ाई में भाकपा(माले) के हजारों नेताओं ने शहादत दी है। संघर्ष करते हुए व दमन झेलते रहने के बावजूद आज पार्टी 28 राज्यों में काम कर रही है और पुरजोर तरीके से जनता के हकों की लड़ाई लड़ रही है।
वर्तमान की मोदी सरकार देश में फासीवादी तानाशाही लाद रही है। वर्तमान में कॉर्पोरेट – पूंजीपतियों के हाथों पूरे देश को सौंप रही है और जनता के बीच सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर रही है। जोकि देश के लिए बेहद खतरनाक है। भाकपा(माले) मोदी सरकार की इन नीतियों के खिलाफ पुरजोर संघर्ष करेगी।
इस दौरान अमनदीप कौर, अनिता अन्ना, उत्तम दास, रामकरण पासवान, जगजीत कौर, नवजोत सिंह, रंजन विश्वास , विजय शर्मा, महेंद्र आदि लोग मौजूद थे।
