उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में अधूरे सीवर व पेयजल कार्य पर आयुक्त की कड़ी नाराजगी, ठेकेदारों पर पेनाल्टी के लिए दिए निर्देश
हल्द्वानी, 06 जनवरी 2025,।आयुक्त/सचिव मा० मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी शहर में उत्तराखण्ड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) द्वारा कराए जा रहे सीवर एवं पेयजल कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों पर सीवर एवं पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों को समयसीमा के भीतर बहाल न किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्य समय पर पूर्ण न होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि जिन मार्गों पर खुदाई का कार्य चल रहा है, उन मार्गों को तत्काल पुनः स्थापित (रिस्टोर) किया जाए।निरीक्षण के दौरान कई स्थलों पर कार्यस्थल पर साइनेज बोर्ड न मिलने पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि भविष्य में जहां भी कार्य हो, वहां अनिवार्य रूप से बोर्ड लगाया जाए, जिसमें कार्य कब प्रारम्भ हुआ, कब तक समाप्त होगा तथा संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित हो, ताकि आम जनता अपनी समस्या होने पर सीधे संपर्क कर सके।आयुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी को यह भी निर्देश दिए कि संबंधित ठेकेदार द्वारा की गई घोर लापरवाही के विरुद्ध नियमानुसार पेनाल्टी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद प्रभावी कार्यवाही न होने पर भविष्य में परियोजनाओं से संबंधित सभी बैठकें दफ्तर में न कर, सीधे कार्यस्थल पर ही आयोजित की जाएंगी।निरीक्षण के दौरान पार्षदों और स्थानीय लोगों ने आयुक्त को अवगत कराया कि उनके क्षेत्रों में खोदी गई कई सड़कों पर लगभग छह माह से कोई कार्य नहीं हुआ है। इस पर आयुक्त ने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से कार्यों की प्रगति की निगरानी की जाए और अनावश्यक विलंब को हर हाल में रोका जाए।आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमरावती मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगाए जाने वाले ठेलों को तत्काल हटाया जाए, ताकि सड़क पर अतिक्रमण के कारण आमजन के आवागमन में बाधा न हो और दुर्घटना की संभावनाएं कम हों।निरीक्षण के दौरान जिन क्षेत्रों में सड़कें खोदी गई थीं, वहां किसी भी प्रकार के मजदूर कार्य करते हुए मौके पर नहीं मिले, जिस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। बताया गया कि वर्तमान में हल्द्वानी शहर में सीवरेज, पेयजल एवं सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए यूयूएसडीए द्वारा तिरुपति एजेंसी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जो आगे 22 अन्य कॉन्ट्रैक्टरों के माध्यम से कार्य करा रही है।स्थलीय निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने हाल ही में सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना दी और कहा कि उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल कुलदीप सिंह, एसपी सिटी मनोज कतियाल, पार्षद चंदन मेहता, विनोद दानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।























