Connect with us

उत्तराखण्ड

गड्ढा मुक्त अभियान पर सख्त आयुक्त दीपक रावत 31 अक्टूबर तक कुमाऊँ मंडल की सभी सड़कें हों गड्ढा मुक्त : आयुक्त का निर्देश

हल्द्वानी, 10 अक्टूबर 2025 (सूवि)।
कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में मंडल की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), पीएमजीएसवाई, और नगर निगमों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक सभी सड़क मार्गों को हर हाल में गड्ढा मुक्त किया जाए।आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक दिन की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित उन्हें भेजी जाए। कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गति सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली से पूर्व सभी नगरीय क्षेत्रों की सड़कें पूरी तरह गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए।विभागवार प्रगति रिपोर्टलोनिवि (मुख्य अभियंता नैनीताल): नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में 343 किमी के लक्ष्य में से 162 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं।लोनिवि (मुख्य अभियंता अल्मोड़ा क्षेत्र): अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में 1027 किमी लक्ष्य के मुकाबले 480 किमी सड़कों पर कार्य पूरा।पीएमजीएसवाई: 635 किमी लक्ष्य में से 102 किमी सड़कें अभी तक गड्ढामुक्त हो चुकी हैं, कार्य प्रगति पर है।राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच): काठगोदाम–नैनीताल, काशीपुर–रामनगर, ज्यूलिकोट–भवाली–क्वारब व काशीपुर की प्रमुख सड़कों पर गड्ढा मुक्ति और मरम्मत का कार्य जारी है। दीपावली के बाद अधिकांश सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी।नगर निगम क्षेत्रवार स्थितिहल्द्वानी नगर निगम:लक्ष्य: 25 किमीपूर्ण: 4 किमी आंतरिक सड़केंयूयूएसडीए द्वारा 217 किमी में से 180 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त।काशीपुर नगर निगम:लक्ष्य: 11.78 किमीपूर्ण: 4.5 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त।रुद्रपुर नगर निगम:लक्ष्य: 10.77 किमीपूर्ण: 1.5 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त।नगर की ट्रांजिट कैंप सड़क का पक्का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।अतिरिक्त निर्देशआयुक्त ने कहा कि मुख्य मार्गों के साथ ग्रामीण सड़कों को भी प्राथमिकता में शामिल किया जाए तथा आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त बजट मांग शासन को तुरंत भेजी जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि दीपावली से पहले सभी सड़कों को सुगम और सुरक्षित बनाया जाए।बैठक में मुख्य अभियंता लोनिवि नैनीताल पी.एस. बृजवाल, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई मोहम्मद आरिफ खान, अधीक्षण अभियंता एनएच हरीश चंद्र पांगती, अन्य वरिष्ठ अभियंता एवं सभी नगर आयुक्त उपस्थित रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page