Connect with us

उत्तराखण्ड

आयुक्त दीपक रावत ने अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में फेंसिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण किया,

हल्द्वानी, — मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कार्यालय के आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने मंगलवार को गौलापार स्थित अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित फेंसिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों से संपर्क कर उनकी आवश्यकताओं और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और किसी भी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निदेशक खेल को स्टेडियम में लगे सभी उपकरणों का वार्षिक रखरखाव (ए॰एम॰सी) कराने तथा इंडोर स्टेडियम में एसी के तापमान की निगरानी के लिए टेम्परेचर मॉनिटरिंग डिवाइस लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के उपकरणों के दीर्घकालीन रखरखाव के लिए शासन से सरकार अथवा पेशेवर संस्थानों को अधिकृत किए जाने का अनुरोध किया गया है, जिससे उपकरण समय पर और सही ढंग से बनाए रखे जा सकें।

फेंसिंग प्रतियोगिता 8 से 12 सितम्बर तक चल रही है, जिसमें देश के 26 राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। निरीक्षण में फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता, उपनिदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, तहसीलदार मनीषा बिष्ट एवं अन्य खिलाड़ी व अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page