उत्तराखण्ड
घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पछाड़ महोत्सव में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी,,
कोटाबाग ,,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पछाड़ महोत्सव में पहुंचे। इस कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन गुरदेव सिंह के नेतृत्व में एआरटीओ जितेंद्र सिंगवान ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली जनता के लिए 127 बसों का परिवहन का इंतजाम सुबह 8,30,किया,गया घने कोहरे एवं कड़ाके की ठंड में आरटीओ के मिनिस्टीरियल एवं प्रवर्तन कर्मियों के सहयोग से यह कार्य सफल रहा इस दौरान परिवहन कर अधिकारी पवन कुमार, अनुभा आर्य, अप्रजिता पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी श्याम सिंह लटवाल, आशीष पांडे, मनोज मिश्रा, राजेंद्र बिष्ट, परिवहन उपनिरीक्षक गिरीश कंपाल, चंदन ढेला, अनिल कार्की, चंदन सुपलियाल आदि ने योगदान दिया।इस दौरान सीएम धामी ने महोत्सव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ सुनी। उन्होंने कई करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।











