उत्तराखण्ड
सहकारिता मेले में पहुँचे CM धामी, महिला स्वयं सहायता समूहों का निरीक्षण किया,,
हल्द्वानी, 26 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सहकारिता मेले में पहुंचकर महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल का निरीक्षण किया और 17.72 करोड़ रुपये के चेक वितरित कर महिलाओं के सशक्तिकरण को नई गति दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता मेला स्थानीय सहकारी समितियों और महिला समूहों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करता है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।मुख्यमंत्री ने सहकारिता को मानव समाज का प्राचीन और महत्वपूर्ण सिद्धांत बताया जो सहयोग, एकता और सामूहिक प्रगति को बढ़ावा देता है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा सहकारिता के लिए बनी नई नीतियों की चर्चा की और डिजिटल सेवाओं के माध्यम से 671 सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत कर राज्य में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के प्रयासों को बताया। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत महिलाओं को ब्याज-रहित ऋण देकर पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मछली पालन समेत कई क्षेत्रों में सहायता दी जा रही है। आज लगभग 1 लाख 70 हजार महिलाएं “लखपति दीदी” बन चुकी हैं।साथ ही, मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी और आस-पास के क्षेत्रों के प्रमुख विकास कार्यों जैसे कैंसर संस्थान का निर्माण, सड़क सुधार, पंतनगर एयरपोर्ट के विकास, जमरानी बांध परियोजना, और देश का पहला एस्ट्रो पार्क बनने की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में लागू सख्त धर्मांतरण कानून, अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई, समान नागरिक संहिता और नकल विरोधी कानून का भी उल्लेख किया, जो प्रशासनिक सुधारों को दर्शाता है।कार्यक्रम में अन्य प्रमुख उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे। सांसद अजय भट्ट ने केंद्र और राज्य के सहयोग से हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और सहकारिता मेले को सहकारी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया।यह सहकारिता मेला न केवल स्थानीय उत्पादकों को आर्थिक लाभ और व्यापक बाजार उपलब्ध कराएगा बल्कि राज्य की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में भी एक अहम भूमिका निभाएगा। इस आयोजन ने ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण को पूरी नई दिशा दी है।













