Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान नागरिकों से की मुलाकात, नैना देवी मंदिर सौंदर्यीकरण कार्यों का किया निरीक्षण,,

नैनीताल, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान आम नागरिकों, पर्यटकों तथा स्कूली बच्चों से भेंट की और उनके साथ आत्मीय वार्ता की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय चाय विक्रेता भरत की दुकान पर चाय का स्वाद भी लिया।मुख्यमंत्री ने मानस खंड मिशन के अंतर्गत नैना देवी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि मंदिर को अधिक भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने हेतु 11 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसके तहत विभिन्न कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मिशन के अन्य विकास कार्यों जैसे—डीएसए मैदान के सुधार, वलिया नाला एवं ठंडी सड़क क्षेत्र में भूस्खलन सुरक्षा कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए।निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी श्री ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मंजूनाथ टी.सी. सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page