उत्तराखण्ड
धर्म रक्षा के लिए शीश नवाने वाले गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर हल्द्वानी में निकलेगा नगर कीर्तन,,
15 नवंबर को विशाल गुरमत समागम और लंगर कार्यक्रम का भी आयोजन
हल्द्वानी। नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार 15 नवंबर को नगर में श्रद्धा और श्रद्धालुओं के उत्साह के साथ विशाल नगर कीर्तन और गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन गुरु जी की शहादत को स्मरण करने और उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।नगर कीर्तन प्रातः 11 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा, रामलीला ग्राउंड से आरंभ होगा। यह यात्रा ओके होटल गुरु गोबिंद सिंह चौक, रोडवेज चौराहा, तिकोनिया चौराहा, नैनीताल रोड, भोटिया पड़ाव, गोविंदपुरा तथा नानकपुरा मुख्य मार्ग होते हुए ठंडी सड़क स्थित श्री गुरु तेग बहादुर/खालसा स्कूल परिसर में संपन्न होगी। नगर कीर्तन में सजे झांकी वाहन, पंज प्यारे, बच्चें, महिला व पुरुष संगत के जत्थे सम्मिलित होंगे।संध्या समय खालसा स्कूल, ठंडी सड़क में गुरमत समागम का आयोजन होगा, जिसमें भाई साहब भाई रविंदर सिंह जी तथा भाई साहब भाई जगजीत सिंह जी बबीहा द्वारा कीर्तन दरबार संगत को निहाल किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत विशाल गुरु का लंगर आयोजित किया जाएगा।सिख यूथ व समस्त सिख संगत हल्द्वानी ने शहरवासियों से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म पिता श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी को स्मरण करने और उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।












