Connect with us

उत्तराखण्ड

काठगोदाम: असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च में श्रद्धा-उल्लास से मनाया क्रिसमस,,,

काठगोदाम, 22 दिसंबर 2025: असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व बड़े श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। परिसर को आकर्षक सजावट से सजाया गया, जिसमें चर्च सदस्य, बच्चे, युवा व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम सामूहिक प्रार्थना व स्तुति-आराधना से शुरू हुआ। बच्चों, युवाओं और चर्च एल्डर्स ने क्रिसमस कैरल, नाट्य प्रस्तुति (क्रिसमस प्ले) व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जो प्रभु यीशु के जन्म, प्रेम व करुणा के संदेश को जीवंत रूप से दर्शाते रहे।चर्च पास्टर राजीव सक्सेना ने बताया कि प्रभु यीशु उद्धारकर्ता के रूप में मानवजाति के लिए आए। मुख्य वक्ता मुरादाबाद से पधारे पास्टर रवि सिंह ने संदेश दिया कि क्रिसमस प्रेम, शांति, क्षमा व सेवा का संदेश है। उन्होंने समाज में भाईचारा, सद्भाव व सेवा भाव अपनाने पर जोर दिया।देश-समाज-विश्व शांति, समाजसेवा, नैतिक मूल्यों व सकारात्मक जीवनशैली पर विशेष प्रार्थना व चर्चा हुई। सांता क्लास ने बच्चों को पुरस्कार बांटे। सभी को शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम सफलतापूर्वक समाप्त हुआ।उपस्थित: आशुतोष जोसेफ, संजय पॉल, पा. हैप्पी विलियम, पा. विक्की लाल, पा. इयन आईवन, संजय सिंह, विपिन राव, आशीष, गेब्रियल, अंकुर मसीह, विवियन, विशु, प्रीतो, देवेंद्र धामी, सामर्थ, डॉ. गोपालिया आदि। महिलाओं में क्रिस्टीना, अनुग्रह जोसेफ, अमिता विलियम, शिखा, गीतिका सिंह ने सक्रिय भागीदारी की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page