उत्तराखण्ड
गंदगी देख नाराज़ हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ISBT देहरादून में औचक निरीक्षण कर खुद उठाया झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश
देहरादून के इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के औचक निरीक्षण ने अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया। गंदगी देखकर मुख्यमंत्री नाराज़ हुए और खुद झाड़ू उठाकर सफाई शुरू कर दी। यात्रियों से संवाद कर सुविधाओं का फीडबैक लिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सचिवालय से सीधे ISBT पहुंचे और परिसर में फैली गंदगी व अव्यवस्था देखकर नाराज हो गए। बिना किसी सूचना के निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री को देख प्रशासनिक अधिकारी हैरान रह गए। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में झाड़ू उठाकर खुद सफाई की और स्वच्छता के मामले में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण में अगर व्यवस्थाएँ दुरुस्त नहीं मिलीं तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी ।
।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया कि यहां की व्यवस्थाओं में क्या सुधार किए जा सकते हैं। उन्होंने परिवहन विभाग और मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को निर्देश दिये कि ISBT परिसर में सफाई और व्यवस्थाएं तुरंत दुरुस्त की जाएं और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले
।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख तीर्थ और पर्यटन राज्य है, जहां हर साल लाखों पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने राज्यव्यापी जनसहभागिता आधारित स्वच्छता अभियान जल्द चलाने की घोषणा भी की
।सोशल मीडिया पर CM धामी का झाड़ू उठाने और निरीक्षण का वीडियो वायरल हो रहा है। अभी किसी अधिकारी पर कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री ने ताकीद की है कि अगली बार गड़बड़ी मिली तो सख्त कदम उठाए जाएंगे उन्होंने कहा कि हर नागरिक का फर्ज बनता है इस धरती को स्वच्छ रखना हमारा भी कर्तव्य बनता है, हर व्यक्ति को सफाई चाहिए लेकिन जब खुद से इस व्यवस्था को ठीक नहीं करेंगे तो दूसरे को क्या नास्तियत देंगे धरती भी हमारी माता है













