Connect with us

उत्तराखण्ड

सीमांत पर्यटन नगरी मुनस्यारी तक अब सिर्फ 15 मिनट में पहुंचें: मुख्यमंत्री धामी ने की हेली सेवा की शुरुआत,

पिथौरागढ़, 01 अक्टूबर 2025।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल माध्यम से पिथौरागढ़–मुनस्यारी हेली सेवा का शुभारंभ किया। सीमांत क्षेत्रों के लिए सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत शुरू हुई इस सेवा से पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों लाभान्वित होंगे ।हरिटेज एविएशन के संचालन में, यह सेवा यात्रियों को मात्र 15 मिनट में मुनस्यारी पहुँचाने में सक्षम होगी। प्रति यात्री किराया ₹2500 निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित होंगी, जिससे आवाजाही सुगम होगी। हरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर ने बताया कि कंपनी यात्रियों को सुरक्षित और सुविधा युक्त सेवा देने को पूरी तरह तैयार है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा न केवल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाएगी, बल्कि सीमांत क्षेत्रों में बेहतर हवाई कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराएगी। आपदा प्रबंधन और आपात स्थितियों में भी यह सेवा स्थानीय निवासियों के लिए जीवनरेखा साबित होगी। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री जगदीश रावत ने हेली सेवा से पर्यटन उद्योग को सीधा लाभ मिलने की बात कही ।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की पूर्ण प्रतिबद्धता जताई और सुचारू संचालन हेतु समस्त सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उपजिलाधिकारी मनजीत सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, वीरेंद्र बल्दिया, होटल एसोसिएशन के सदस्य पवन जोशी, राजेंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page