Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी ने काठगोदाम में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा,,,

हल्द्वानी, 19 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से पुनर्निर्माण और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत उपलब्ध कराना और समयबद्ध तरीके से पुनर्निर्माण कार्य पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।बैठक में नैनीताल की लोअर मॉल रोड के धंसने, बागेश्वर के पुलों को हुए नुकसान, रानीबाग पावर हाउस की समस्या और राष्ट्रीय राजमार्गों पर भूस्खलन जैसी गंभीर चुनौतियों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को एक माह के अंदर सड़कों का पैचवर्क पूरा करने, जल निकायों से अतिक्रमण हटाने और खराब गुणवत्ता वाले निर्माण कार्य वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा, “हर विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।” साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को जलभराव से होने वाले जलजनित रोगों के नियंत्रण हेतु सक्रिय रहने और स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारी वेतन मुद्दे का भी तत्काल समाधान करने को कहा गया।मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार के संसाधनों का प्रभावी उपयोग कर राहत और पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किए जाएंगे। बैठक में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, विधायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page