उत्तराखण्ड
हैल्लो हल्द्वानी’ मोबाइल ऐप का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण
हैल्लो हल्द्वानी’ मोबाइल ऐप का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण,
देहरादून, शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास, देहरादून से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो ‘हैल्लो हल्द्वानी 91.2 एफ.एम.’ के मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी समेत वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ ऑनलाइन और मुख्यालय हल्द्वानी से कार्यक्रम से जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह ऐप उत्तराखंड की बदलती पहचान और आधुनिक सोच का प्रतीक है। रेडियो जैसे परंपरागत माध्यम को डिजिटल युग से जोड़ना परंपरा और नवाचार का अद्भुत संगम है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में उच्च शिक्षा व कौशल विकास केंद्र स्थापित होंगे, जिनका संचालन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय करेगा। यह प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा और राज्य को आधुनिक शिक्षा की ओर अग्रसर करेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का प्रमुख केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो शिक्षा, शोध, नवाचार और डिजिटल लर्निंग का हब बनेगा। ‘हैल्लो हल्द्वानी’ ऐप के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति, बोली-भाषा और परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का काम होगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह ऐप दूर-दराज़ क्षेत्रों तक शिक्षा का प्रसार करेगा तथा आने वाले समय में ऑनलाइन व्याख्यान, करियर काउंसलिंग, डिजिटल कोर्सेज व स्किल ट्रेनिंग जैसी सुविधाएँ भी प्रदान करेगा।
इस मौके पर मुक्त विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु सहायता राशि का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना की, एवं शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और नागरिकों को शुभकामनाएँ दीं।















