उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 42 वाहनो के चालान 04 वाहन सीज,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी ,संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हल्द्वानी संभाग गुरदेव सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपाई के सयुक्त के तहत आज परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान 42 वाहनों के चालान कर आटो, मैक्सी कैब व बाईक सहित 04 वाहनों को सीज किया । प्रवर्तन कार्यवाही हल्द्वानी- बरेली, हल्द्वानी- रुद्रपुर एवं हल्द्वानी- कालाढूंगी मार्गों पर की गई जिसमें नियम विरुद्ध वाहन संचालन – वाहनो हेतु एसओपी का अनुपालन न करने ,ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग ,सीटबेल्ट, हेलमेट, मोबाइल का प्रयोग कर वाहन संचालन, निर्धारित यूनिफॉर्म ना पहनना,कर, पंजीयन एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन आदि में अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई । सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान भी संचालित किया गया।
चेकिंग अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट श्री एपी बाजपेयी, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डॉ गुरदेव सिंह, सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान ,परिवहन कर अधिकारी श गोविंद सिंह, सहायक निरीक्षक चंदन ढैला, अरविंद हयांकी, देवेंद्र बिष्ट एवं प्रवर्तन चालक सूर्य प्रकाश, महेंद्र कुमार आदि सम्मिलित रहे।

