उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में मानसून क्षति का केंद्रीय टीम ने किया ब्योरा, ₹443 करोड़ से अधिक हुए नुकसान
हल्द्वानी, :- भारत सरकार की अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम मंगलवार को जनपद नैनीताल में मानसून के दौरान हुई भारी क्षति का आकलन करने पहुंची। हल्द्वानी सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने जिले में हुई लगभग ₹443.42 करोड़ की आपदा क्षति का विस्तृत ब्यौरा टीम को प्रस्तुत किया। इसमें ₹285 करोड़ आपदा न्यूनीकरण मद और ₹158 करोड़ विभिन्न विभागीय परिसंपत्तियों का नुकसान शामिल है।
मुख्य रूप से लोक निर्माण, सिंचाई, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, पेयजल और शिक्षा विभागों को अधिक क्षति पहुंची है। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से हल्द्वानी-भीमताल-अल्मोड़ा सड़क मार्ग के रानीबाग मोटर पुल के पास पहाड़ कटान की समस्या और कई अन्य सड़कों के बार-बार बंद होने को स्थायी रूप से सुलझाने की आवश्यकता बताई।
उन्होने क्षतिग्रस्त विद्यालय, सड़क मार्ग, सिंचाई गूलों, सरकारी संपत्तियों और नदी कटाव से प्रभावित पहाड़ी क्षेत्रों का भी परिचय दिया। इसके पश्चात केंद्रीय टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें इंदिरा गांधी स्टेडियम गोलापार, गोला पुल और सूखी नदी आदि शामिल थे।
टीम में कृषि मंत्रालय के निदेशक वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय जल आयोग के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, तथा यूएलएमएमसी के निदेशक शांतनु सरकार प्रमुख सदस्य थे। जिले के अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी भी निरीक्षण में मौजूद रहे। यह बैठक और निरीक्षण जिले में आपदा प्रबंधन और पुनर्निर्माण योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
















