उत्तराखण्ड
नैनीताल न्यायालय में मानवता का उत्सव: न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने किया रक्तदान,
नैनीताल। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तीस यूनिट से अधिक रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने किया, जिन्होंने इस शिविर को न्याय और मानवता का सच्चा उत्सव बताया। जिला जज हरीश गोयल सहित अनेक न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने रक्तदान कर समाज सेवा की मजबूत भावना का परिचय दिया।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा, सालसा सचिव प्रदीपमणि त्रिपाठी, डीएलएसए सचिव पारुल थपलियाल, द्वितीय अपर जिला जज कुलदीप शर्मा, सिविल जज हर्ष यादव, सीजेएम रवि प्रकाश, एसीजेएम रवि रंजन, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रूवाली, वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष मोहन जोशी तथा कई अन्य अधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित थे।इस आयोजन ने नैनीताल न्यायालय परिसर में न्यायालयिक सेवा और सामाजिक समर्पण की अनूठी छवि प्रस्तुत की।












