Connect with us

उत्तराखण्ड

सीबीसी नैनीताल ने पीएम के आह्वान पर डीएसए फ्लैट्स में चलाया ‘स्वच्छता ही सेवा’ महाअभियान,,

नैनीताल: प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल ने डीएसए फ्लैट्स मैदान में एक विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ मुहिम को सफल बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका, स्थानीय नागरिक, पर्यटक और विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर व्यापक श्रमदान किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन डॉ. सरस्वती खेतवाल थीं, जिन्होंने उपस्थित लोगों के बीच स्वच्छ और सुंदर नैनीताल के निर्माण की शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद पूरे मैदान की प्लास्टिक और अन्य कूड़ा-कचरा एकत्रित कर गहन सफाई की गई।सीबीसी नैनीताल की नोडल अधिकारी श्रद्दा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि यह अभियान पहले से आयोजित कई ‘स्वच्छता पखवाड़े’ एवं ‘प्लास्टिक मुक्त’ अभियानों की निरंतर सफलता का उदाहरण है। इस अभियान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स, सरकारी कर्मचारियों, नाव चालकों, हॉकर्स एसोसिएशन और खेल संगठनों के खिलाड़ियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो शहर के प्रति उनकी सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।अभियान में सीबीसी के भास्कर जोशी, आनंद बिष्ट, दीपा जोशी, शर्मिष्ठा बिष्ट, गोपेश बिष्ट, शोभा चारक, पुष्पा देवी, दीवान सिंह, भूपेंद्र जड़ौत, राजेश नारायण सोनकर और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट सहित सभी कार्मिकों ने सक्रिय योगदान दिया।सीबीसी ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से भी अपील की है कि वे नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता बनाए रखने के लिए सफाई में अपना योगदान दें, जिससे यह पर्वतीय शहर हमेशा साफ-सुथरा और स्वच्छ बना रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page