Connect with us

उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पिथौरागढ़ को दी 2389.44 लाख की विकास योजनाओं की सौगात,,

पिथौरागढ़। 21 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास, पर्यटन व आधारभूत ढांचे को मिलेगी नई गतिप्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद के दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को विकास भवन सभागार में कुल 2389.44 लाख रुपये की लागत से 21 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें पर्यटन, आवागमन, सिंचाई एवं ग्रामीण आधारभूत संरचना से जुड़े 15 कार्यों का शिलान्यास (1884.96 लाख रुपये) तथा 6 कार्यों का लोकार्पण (504.48 लाख रुपये) शामिल है।मुनस्यारी क्षेत्र में सेलमाली के समीप भुजगढ़ नदी पर 54 मीटर स्पान का झूलापुल (171.49 लाख रुपये) तथा धारचूला के ग्राम खुमती में घटखोला नाले पर 60 मीटर स्पान का स्टील गार्डर पुल (263.08 लाख रुपये) का शिलान्यास किया गया। कनालीछीना में लीमाटोड़ा मोटर मार्ग मरम्मत (387.75 लाख रुपये) तथा गंगोलीहाट के खुरिया गांव-जखेड़ी-पासदेव में अलमियागांव सड़क सुधार (259.59 लाख रुपये) की आधारशिला रखी गई।ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए मदकोट, नाचनी, धामीगांव, जिप्ती, देवतपुरचौड़ा, धारीऐर, अमतड़ी एवं जमतड़ में प्रत्येक पंचायत भवन निर्माण (20-20 लाख रुपये) का शिलान्यास हुआ। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु धारचूला के रांगकांग में 6 इग्लू हट्स (325.26 लाख रुपये), गुंजी में ग्लास होम हाउस (280.35 लाख रुपये) तथा बिण क्षेत्र में सेरा नहर जीर्णोद्धार (37.44 लाख रुपये) की शुरुआत की गई।नौलड़ा, अस्याली एवं पतेत सिंचाई लिफ्ट योजनाओं का लोकार्पण हुआ। कनालीछीना में हंसेश्वर मठ के समीप काली नदी पर बाढ़ सुरक्षा, वरदानी पार्क सौंदर्यीकरण एवं एस्ट्रो ऑब्जर्वेटरी स्थापना जैसे कार्य भी उद्घाटित किए गए।मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार पिथौरागढ़ में आधारभूत सुविधाओं, पर्यटन एवं ग्रामीण उत्थान के लिए कटिबद्ध है। इन योजनाओं से रोजगार सृजन होगा तथा आवागमन व सिंचाई में सुधार आएगा।कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, महापौर कल्पना देवलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।,,

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page