Connect with us

उत्तराखण्ड

38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग।प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गो के महिला एवं पुरुष वर्गों के कुल 27 मुकाबले खेले,


पिथौरागढ़ 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत द्वितीय दिवस को पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आज शनिवार को विभिन्न भार वर्गो के महिला एवं पुरुष वर्ग के 27 मुकाबले खेले गए।
जिनमें पुरुष वर्ग के मुकाबलों में 51 किग्रा भार वर्ग, चंदलेंबा सिंह महाराष्ट्र बनाम निखित भुईया झारखंड, 51 किग्रा भार वर्ग, मोहम्मद आरिफ जम्मू कश्मीर बनाम करन रुपिनी त्रिपुरा, 57 किग्रा भार वर्ग, रोशन सैनी राजस्थान बनाम लखबीर लांबा हरियाणा, 57 किग्रा भार वर्ग, एस साहिल छत्त्तीसगढ़ बनाम विश्वास लिंबू सिक्किम, 63.5 किग्रा भार वर्ग, शशांक प्रधान दिल्ली बनाम लाल्नुजीरा पियाल्टु मिजोरम, 63.5 किग्रा भार वर्ग, बडोन्कुपर सिन्याह मेघालय बनाम अक्ष साहू छत्त्तीसगढ़,71 किग्रा भार वर्ग, निखिल नायक गाओनकर गोवा बनाम अभिनव सेकिया, असम, 71 किग्रा भार वर्ग, नीरज पुजारी उत्त्तराखंड बनाम हितेश कुमार डीएनएचडीडी, 80 किग्रा भार वर्ग, लक्ष्य चाहर एसएससीबी बनाम आशीष कुमार हरियाणा, 80 किग्रा भार वर्ग, अभिषेक अवहद महाराष्ट्र बनाम धु्रव सिंह दिल्ली, 92 किग्रा भार वर्ग, पारस मध्यप्रदेश बनाम सचिन महतो गुजरात, 92 किग्रा भार वर्ग, सावन गिल चंडीगढ़ बनाम मोहम्मद सोहेल तेलंगाना, 92 किग्रा से अधिक भार वर्ग, हर्ष कुमार हरियाणा बनाम नरेंद्र उत्त्तराखंड, 92 किग्रा से अधिक भार वर्ग, गौरव चौधरी एसएससीबी बनाम अनिरुद्ध बाघेला गुजरात,।महिला वर्ग के मुकाबलों में 50 किग्रा भार वर्ग, संजना चौधरी गुजरात बनाम कल्पना हरियाणा, 50 किग्रा भार वर्ग, अंजना ठाकुर हरियाणा बनाम मैडम रोजमैरी सीएच मणिपुर , 54 किग्रा भार वर्ग, संध्या रानी दास ओडि़शा बनाम चैतन्यबाइ शाह महाराष्ट्र, 54 किग्रा भार वर्ग, सुनीता हिमांचल प्रदेश बनाम हेतल दामा गुजरात, 57 किग्रा भार वर्ग, आरती मेहरा चंडीगढ़ बनाम असेया बानू लद्दाख, 57 किग्रा भार वर्ग, माही लामा मध्यप्रदेश बनाम निकिता कुमारी बिहार, 60 किग्रा भार वर्ग, अंजू राजस्थान बनाम मुद्रिका खुशी उत्त्तराखंड,
इस दौरान जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में विभागीय स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जिसमे सरस्वती स्वयं सहायता समूह धारी धमौड द्वारा सरस बाजार एवम् पहाड़ी कैफे, पिथौरागढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 के स्टाल एवम् स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय हैंडलूम वस्तुओं व खादी बोर्ड द्वारा स्टाल लगाए गए।
राष्ट्रीय खेलों का बेहतर प्रचार प्रसार किए जाने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा घाट पुल से लेलू स्पोर्ट्स स्टेडियम तक पर्यटन से संबंधित धार्मिक पर्यटन स्थलों की 63 होर्डिंग लगाकर राष्ट्रीय खेलों में आने वाले आगंतुकों को जनपद के पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक पर्यटन की जानकारी दी गई।
इस दौरान नोडल ऑफिसर 38वे राष्ट्रीय खेल एवं अपर सचिव उत्तराखंड शासन आनन्द स्वरूप, जिला क्रीड़ाधिकारी अनुप बिष्ट, बॉक्सर, कोच एवं भारी मात्रा में दर्शक उपस्थित रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page