उत्तराखण्ड
लायनेस क्लब हल्द्वानी द्वारा रक्तदान शिविर 2 नवम्बर को,
हल्द्वानी। लायनेस क्लब हल्द्वानी की ओर से 2 नवम्बर को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9:30 बजे से सिटी ब्लड सेंटर, ठंडी सड़क (नियर रेमण्ड शॉप) में आयोजित होगा।क्लब अध्यक्ष तनुजा जोशी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है और प्रत्येक व्यक्ति को मानवता की इस पुनीत सेवा में भागीदारी निभानी चाहिए।उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें और दूसरों की जान बचाने में योगदान दें।
























