Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में ‘हौसलों की उड़ान’ कार्यक्रम में नेत्रहीन मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान,,

हरिद्वार। दिव्यांगों के सम्मान, अधिकारों और कल्याण के लिए तथा उन्हें आत्मनिर्भरता की प्रेरणा देने के उद्देश्य से नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा चलायी जा रही मुहिम के तहत आज भूपतवाला स्थित स्वामी अजरानन्द अंध विद्यालय में ‘हौसलों की उड़ान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 60 से अधिक नेत्रहीन विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य दिव्यांगों को सम्मानित किया गया।नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि में हुई वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा-वार पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही दिव्यांग अध्यापकों, पत्रकारों और सेवा में लगे समाजसेवियों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में नेत्रहीन बच्चों ने गीत-संगीत, नृत्य, कविता पाठ एवं मोटिवेशनल भाषणों से सभी का मन मोह लिया।स्वामी स्वयंमानन्द ने बताया कि यह संस्था उन अनाथ और बेसहारा नेत्रहीन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, भोजन और आवास की सुविधा देती है। उन्होंने भविष्य में दिव्यांगों के लिए महाविद्यालय स्थापना का संकल्प भी व्यक्त किया।उत्तराखण्ड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दिव्यांग प्रतिभाओं की सराहना की और सफल जीवन की शुभकामनाएं दीं।यूनियन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page