Connect with us

उत्तराखण्ड

बैशानी गांव को मिला नया युवा नेतृत्व- पहाड़ी आर्मी की मुहिम को मिली पहली सफलता,

बागेश्वर: कपकोट देव भूमी -उतराखंड के पहाड़ी जनपद को सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ चलपहाड़ी आर्मी रही के मुहिम को आज महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पहाड़ी आर्मी के विचारों से प्रेरित होकर बैशानी गांव (तहसील कपकोट, जनपद बागेश्वर) के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से देवेन्द्र गड़िया को ग्राम प्रधान पद के लिए निर्विरोध चुन लिया है।

पहाड़ी आर्मी से प्रेरित हुआ ग्रामीण जनमानस

देवेन्द्र गड़िया लंबे समय से पहाड़ी आर्मी की सक्रियता और गांवों के हित में उनके प्रयासों से जुड़े रहे हैं। गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए वे लगातार जनसंपर्क में जुटे रहे। उनकी इसी प्रतिबद्धता और युवावस्था की ऊर्जा को देखते हुए ग्रामीणों ने बिना किसी विरोध के उन्हें ग्राम प्रधान के रूप में चुना।

देवेन्द्र गड़िया ने जताया ग्रामीणों का आभार

नवनिर्वाचित प्रधान देवेन्द्र गड़िया ने ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि गांववासियों ने मुझ पर विश्वास जताया। आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी हमारा गांव संचार, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर गांव को विकसित करें।

पहाड़ी आर्मी चीफ हरीश रावत ने दी बधाई

पहाड़ी आर्मी के प्रमुख हरीश रावत ने देवेन्द्र को प्रधान चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ देवेन्द्र की नहीं, पूरे गांव की जीत है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी आर्मी का उद्देश्य ही यह है कि गांवों में योग्य, शिक्षित और ईमानदार नेतृत्व सामने आए, जो बदलाव की लौ को जलाए रखे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page