Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता – दो अलग-अलग चोरी के मामलों में 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद,

रामनगर (नैनीताल): रामनगर पुलिस ने लगभग एक माह पूर्व हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया हुआ माल और ₹6,000 नकद बरामद किया है। दोनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।

मामले का विवरण

पहली चोरी की घटना 21 जुलाई 2025 को पीरूमदारा निवासी गौरव नैनवाल के घर में हुई थी, जहां चोरों ने करीब ₹50,000 नकद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए थे। दूसरी चोरी की घटना 26 जुलाई 2025 को वादीनी कमला देवी के घर हुई, जिसमें चोरों ने ₹20,000 नकद के साथ-साथ चांदी की पायल, टेबल फैन एवं अन्य सामान चोरी कर लिया था।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों मामलों में तत्परता दिखाते हुए टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद संदिग्धों की पहचान हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुमाऊं प्लाईवुड फैक्ट्री के पास स्थित निर्माणाधीन मकान से दो आरोपियों को दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:

  • नन्हे उर्फ सलीम पुत्र साबिर, निवासी फौजी कॉलोनी, थाना रामनगर, उम्र 46 वर्ष
  • जावेद पुत्र रिसाल अहमद, निवासी चिल्किया रामनगर, उम्र 44 वर्ष

एफआईआर संख्या 272/25 (गौरव नैनवाल के मामले में):

  • ₹50,000 नकद (सभी पूर्ण बरामद नहीं)
  • एक चाँदी का मंगलसूत्र जिसमें काले मोती हैं
  • चाँदी की पायल, बिछुए, अंगूठियां, कान की बालियां
  • घरेलू सामान जैसे प्रेशर कूकर, साबुन, सरसों का तेल, वाशिंग पाउडर आदि

एफआईआर संख्या 277/25 (कमला देवी के मामले में):

  • ₹20,000 नकद (कुछ बरामद)
  • टेबल फैन
  • पीली धातु के बर्तन और प्लेटें
  • चाँदी की पायल
  • पर्स जिसमें वोटर आईडी और प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड
  • सेविंग पासबुक
  • लोहे का सरिया (आला नकब)

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस कर्मी: वरिष्ठ उप निरीक्षक मो. यूनुस उप निरीक्षक सुनील धानिक सहायक निरीक्षक जोगा सिंह हेड कांस्टेबल कुंवर पाल कांस्टेबल संजय दोसाद कांस्टेबल विनीत चौहान।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस नशे, चोरी, लूट-डकैती जैसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखे हुए है। चोरी की घटनाओं को जल्द निस्तारित करने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है। जनता से अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधों को रोका जा सके। रामनगर पुलिस की इस तत्परता और तकनीकी मदद से चोरी के दोनों मामलों का सफल खुलासा हुआ है, जिससे इलाके में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page