Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में रेलवे की कार्यवाही के विरोध में भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी, ,, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अमृत योजना के अंतर्गत हो रही रेलवे की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की।

हल्द्वानी-लालकुआं क्षेत्र में रेलवे द्वारा मकानों, दुकानों, मंदिरों और मस्जिदों पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं, जिन्हें बाद में ध्वस्त किया जा सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे यहां लगभग 50 वर्षों से रह रहे हैं और अधिकांश लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, ऐसे में विस्थापन की स्थिति में वे अन्यत्र आश्रय नहीं बना पाएंगे।

लोगों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें बिना पुनर्वास के हटाया गया तो कई परिवारों के सामने जीवन संकट खड़ा हो जाएगा। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि रेलवे लाइन के निकट गोला नदी का तेज बहाव पहले भी पटरियां बहा चुका है, जिससे यहां निर्माण कार्य तकनीकी रूप से कठिन है।

प्रदर्शन में नफीस अहमद खान, सिराज अहमद, जीवन चंद्र आर्य, फीरोज खान, राजकुमार निवेश, नवीन मूलनिवासी, महेश चंद्र, हरीश लोधी, मोहम्मद सलीम, जीतराम, राजू राजभर, वसीम अहमद सहित कई महिलाएं और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page