उत्तराखण्ड
संवेदनशीलता दिखाकर दिव्यांग बालिका के शिक्षा व कौशल विकास के लिए जिलधिकारी का बेहतर निर्णय ,
नैनीताल, – नैनीताल के भवाली निगलाट क्षेत्र की दिव्यांग मूकबधिर बालिका नेहा भट्ट एवं उसके परिवार द्वारा अपनी शिक्षा सुचारू रखने हेतु सीमित संरक्षक नियुक्त करने की मांग की गई थी। इस मांग पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए इंदौर निवासी मनीषा चौधरी को नेहा भट्ट की शिक्षा, चिकित्सा देखभाल, दैनिक संरक्षण, विशेष सहायता, परवरिश, प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं कल्याण से संबंधित निर्णयों के लिए सीमित संरक्षक नियुक्त किया है।जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार यह संरक्षक नियुक्ति बालिका के परिजनों द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत अनापत्ति प्रमाणपत्र के आधार पर की गई है। बालिका पहले भी मनीषा चौधरी के साथ रहकर अपनी पढ़ाई करती रही है। यह निर्णय नेहा भट्ट के जीवन में शिक्षा और देखभाल की continuity को सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।यह प्रशासनिक कार्रवाई नैनीताल जिले में सामाजिक संवेदनशीलता और बालिका के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण को प्रतिविंबित करती है।














