Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल जनपद में एक सप्ताह तक कुक्कुट पक्षियों व अण्डों के परिवहन पर प्रतिबंध

नैनीताल जनपद में एक सप्ताह तक कुक्कुट पक्षियों व अण्डों के परिवहन पर प्रतिबंध

नैनीताल, पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के रामपुर जनपद तथा उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर जनपद में H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस (पक्षी फ्लू) के मामलों की पुष्टि के बाद नैनीताल जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सख्त कदम उठाए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक उत्तरप्रदेश व उधमसिंहनगर से कुक्कुट पक्षी, पक्षी मांस एवं अण्डों का परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर के विकासखण्ड विलासपुर के कुछ ग्रामों एवं उधमसिंहनगर के किच्छा क्षेत्र में पक्षी फ्लू के मामले प्रकाश में आने के बाद संक्रमण को अन्य क्षेत्रों तक फैलने से रोकने के उद्देश्य से यह प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि अत्यावश्यक स्थिति में कुक्कुट पक्षियों का परिवहन किया जाना हो तो संबंधित जनपद से अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी और केवल पशुचिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही परिवहन की अनुमति दी जाएगी।

पशुपालन विभाग ने आमजन से अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और चिकन, अण्डे आदि का उपयोग केवल सुरक्षित स्त्रोतों से प्रमाणित सामग्री मिलने पर ही करें। विभाग की ओर से नियमित निगरानी बढ़ा दी गई है तथा प्रदेश और जनपद स्तरीय टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि H5N1 एवियन इंफ्लुएंजा मुख्य रूप से पक्षियों में फैलने वाला संक्रमण है, किंतु मनुष्यों तक भी इसके कुछ खतरे हो सकते हैं, इसलिए समय रहते सावधानी बरतना अति आवश्यक है। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page