उत्तराखण्ड
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का उत्तराखंड आगमन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत,,
देहरादून ,,महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर 2 नवंबर 2025 को वायुसेना के विशेष विमान से प्रातः करीब सवा दस बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचीं। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण, मंत्रीगण, विधायकगण और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रपति का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर गरिमापूर्ण स्वागत एवं अभिनंदन किया।राष्ट्रपति का यह दौरा राज्य स्थापना की रजत जयंती के उत्सव के दौरान हो रहा है। राष्ट्रपति के स्वागत के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट व राज्यभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये। प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा और उनके यात्राओं की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। अपना पहला कार्यक्रम पूरा करने के लिए राष्ट्रपति मुर्मु एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से हरिद्वार रवाना हो गईं, जहां पतंजलि विश्वविद्यालय बहादराबाद में दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की। श्रीमती मुर्मु का रात्रि विश्राम राष्ट्रपति निकेतन में निर्धारित है। 3 नवंबर को राष्ट्रपति देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी, जबकि उसी दिन शाम को नैनीताल स्थित राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि बनेंगी। दौरे के अंतिम दिन, 4 नवंबर को, वे कैंची धाम स्थित नीब करौरी बाबा के दर्शन और नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर समूचे राज्य में उत्साह का वातावरण है। सुरक्षा और व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गई हैं, जबकि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा उनके स्वागत के साथ उत्तराखंड की उपलब्धियों व सांस्कृतिक पहचान को भी प्रस्तुत किया गया।

























