Connect with us

उत्तराखण्ड

आप्टिमम एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025: दूसरे दिन मुकाबलों में बच्चे दिखा रहे दमखम,,

चूनाखान बैलपड़ाव। आप्टिमम टेनिस एकेडमी में चल रहे एशियन टेनिस फेडरेशन कप 2025 के दूसरे दिन अंडर-14 बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले जोरदार रहे। इस दिन कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार जीत हासिल की और अगले दौर में प्रवेश किया।बालक वर्ग में मानव पटेल, रियान नंदनकर, घूमन अदेश्वीर सिंह, हेमंग धीर वदोदरिया, संघेरा सहाबाज सिंह, विराज जरवाल, आदित्य वाडकर, गुरूसान चहल सहित अन्य खिलाड़ियों ने निर्णायक जीत दर्ज की। जापान के खिलाड़ी तोशिनुसुके उमानी ने भी एकतरफा जीत हासिल की। बालिका वर्ग में सह्याद्री चवडा, सावी भसीन, श्री हरिनिथा वैंकटेश और फलक मेहता ने अच्छे प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा।सायं पांच बजे हुए उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री राकेश कोहली, जो वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी हैं, का डी0एस रावत और टूर्नामेंट निदेशक अविनीश रस्तोगी ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। डीटीए नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय द्वारा सम्मान पट्टिका भेंट की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र जंगपांगी, पूर्व मुख्य आयुक्त आयकर विभाग उपस्थित रहे।डी0एस रावत ने बताया कि अगले दौर के मैच 16 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होंगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनीश रस्तोगी ने परिसर में कैंटीन व्यवस्था की जानकारी दी। सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि यह टूर्नामेंट कुमाऊं क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुआ है और यहाँ प्रतिभागियों की संख्या बहुत अधिक है, जो टेनिस खेल के विकास के लिए शुभ संकेत है।यह प्रतियोगिता स्व. श्री बी.एस. रावत की पुण्य स्मृति में आयोजित होती है। इसमें कजाकिस्तान, जापान सहित देश के बड़े शहरों से 161 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट में आईटीएफ के रेफरी एंटोन डिसूजा एवं उनकी टीम भी मौजूद हैं।यह प्रतियोगिता 19 सितंबर तक जारी रहेगी और इसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस क्षेत्र में टेनिस के भविष्य की उम्मीद जगाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page