उत्तराखण्ड
13 सूत्रीय मांगो को लेकर बुधवार से नथुवाखान में आमरण अनशन,,
चंदन सिंह कुल्याल
भवाली पूर्व में ग्रामसभा हरिनगर नथुवाखान भूमि मालिकाना हक संघर्ष समिति ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र लिख कहा था कि हरिनगर ग्राम में मालिकाना देकर श्रेणी चार की भूमि को एक कर कम्प्यूटर ख़तोंनी जारी हो। दशकों से भूमि में काबिज अनुसूचित जाति के किसानो के नाम भूमि निःशुल्क दर्ज की जाय। जल जीवन मिशन पर लाइन बनाइ जाये। हरिनगर बुराँशपानी मोटर मार्ग में डामरीकरण किया जाए। गेराड़ी हल्का मोटर मार्ग को लोकनिर्माण विभाग को दिया जाए। किसानों के क्रेडिट कार्ड जल्द बने। हरिहर प्राथमिक विद्यालयों में दो अध्यापकों की नियुक्ति सहित अन्य सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा किया जाए । कहा इमारती लकड़ी का हक ग्रामीणों को दिया जाए। मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाए। चीड़ बाज के पेड़ों में बांधे बिजली के तारों कोपोलो में बांधा जाए आगे लिख कहा था कि 16 जनवरी तक मांगे पूरी नही होनेपर 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश आर्या ने बताया कि बुधवार से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया जाएगा।