उत्तराखण्ड
शैमफोर्ड स्कूल में मनाया वार्षिक खेल दिवस
शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में रविवार को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि, विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट द्वारा मशाल जलाकर वार्षिक खेल समारोह की विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने विद्यालय की वार्षिक खेल रिपोर्ट पेश की। उन्होंने छात्र-छात्राओं की वर्षभर की खेल उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। स्कूल के छात्रों ने मार्च पास्ट, बैंड डिस्प्ले, मास पीटी, ट्रैक इवेंट्स, ऐरोबिक्स की प्रस्तुति दी। विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्रों ने 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस, बाधा दौड़, बनाना रेस आदि खेलों में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्री-प्राइमरी वर्ग के लिए आयोजित बनाना रेस में जय उपाध्याय ने प्रथम, श्लोक गोस्वामी द्वितीय तथा कृष्णा मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं के लिए आयोजित हर्डल रेस में वेदिका पालीवाल प्रथम, अश्मिका द्वितीय तथा पल्लवी पांडे तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में गरिमा चौहान प्रथम, भाविका रावत द्वितीय तथा गरिमा फरत्याल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अभय प्रथम, प्रणव द्वितीय तथा रवींद्र तृतीय स्थान पर रहे। वालीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में ब्लू हाउस विजेता रहा। कबड्डी बालक वर्ग में ग्रीन हाउस विजेता रहा। जूनियर फुटबॉल में रेड हाउस तथा सीनियर फुटबॉल में ब्लू हाउस विजेता रहा। शैम रेड हाउस ने सभी खेलों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी लेमन रेस, सैक रेस आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने छात्रों को बताया कि खेल शारीरिक विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। मेडल मिलना या न मिलना महत्व नहीं रखता, बल्कि खेलते वक्त विभिन्न प्रकार के अनुभवों का अनुभव भी होता है, जो हमें जीवन पर्यन्त काम आता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमें फिट रहने, सक्रिय रहने, अनुशासन, आत्मविश्वास के साथ ही टीम भावना पैदा करने में मदद करते है। उन्होंने सभी छात्रों को ईमानदार, अनुशासित और समय का पाबंद रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट, एशोसिएट डायरेक्टर किशोर गहतोड़ी, विनोद खोलिया, ललित मोहन बिष्ट, सुनील बिष्ट एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया,,