उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में बुलडोज़र कार्रवाई और कथित सत्यापन के खिलाफ सर्वदलीय सभा, सत्याग्रह का ऐलान,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी, : मानवाधिकार रक्षा अभियान के बैनर तले 10 अगस्त को हल्द्वानी में सर्वदलीय सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभा का मुख्य उद्देश्य हाल के दिनों में हो रही बुलडोज़र कार्रवाई और कथित सत्यापन अभियान के नाम पर गरीब व वंचित तबकों पर हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों के विरोध में आवाज़ उठाना था।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जाति, धर्म, भाषा, आर्थिक स्थिति या किसी भी अन्य भेदभाव से परे, गरिमापूर्ण और सम्मानजनक जीवन जीना हर नागरिक का मूल अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन अधिकारों की रक्षा करने के बजाय गरीबों को उनके घर, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर रही है।
वक्ताओं ने कहा कि सौंदर्यीकरण और अवैध कब्ज़ा हटाने के नाम पर झुग्गी-झोपड़ियों, मकानों और दुकानों को बुलडोज़र से गिराया जा रहा है, जिससे महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही, कथित सत्यापन अभियान के जरिए बाहर से आए गरीब मज़दूरों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
सभा में यह भी कहा गया कि इस तरह की कार्रवाइयों ने संविधान द्वारा प्रदत्त मानवीय गरिमा और अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उपस्थित नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घोषणा की कि वे संविधान और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सत्याग्रह करेंगे।
सभा में इस्लाम हुसैन, बच्ची सिंह, राजेश कुमार शर्मा, कैलाश पाण्डेय, आर. पी. जोशी, नफीस अहमद खान, मुकेश कुमार जोशी, मोहन सिंह बिष्ट, संजय कुमार टम्टा, जी. आर. टम्टा, तलविंदर सिंह, महेश, कश्मीर सिंह, पंकज अम्बेडकर, नारायण सिंह, रघुनाथ आर्य, रीता इस्लाम, हरीश लोधी और टीकाराम पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे।





