उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान,
हल्द्वानी ,,2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी द्वारा “स्वच्छता ही सेवा है” मिशन के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में बैंक कर्मचारियों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और श्रमदान कर क्षेत्र की साफ-सफाई की। कार्यक्रम का उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।अभियान के दौरान बैंक प्रबंधन ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नागरिकों को सफाई के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
















