उत्तराखण्ड
ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयन्ती के रूप में मनाया गया,
हल्द्वानी _ यूएवीएम के निर्देशन में कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी द्वारा आज ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयन्ती के रूप में मानने एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ शिन्दे जी का 75 वा जन्मदिन मनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसोसिएशन के 112सदस्यों ने रक्तदान किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष.गोपाल अधिकारी ने बताया कि आज एआईओसीडी की स्वर्णिम जयन्ती मना रहे हैं तथा हमारा राष्ट्रीय संगठन 12.40 लाख सदस्यों के साथ देश भर में जनता के लिए सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने बताया कि 12. 40 लाख सदस्यों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले हमारे नेतृत्वकर्ता जेएस शिन्दे के 75 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में देशव्यापी रक्त दान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। महामंत्री भारती राठौर ने कहा रक्तदान एक जीवनदान है। आपका एक प्रयास तीन जीवन बचा सकता है।रक्तदान समाज में एकता , अखंडता और सद्भावना का सन्देश फैलाता है। कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा रक्तदान से ज़िम्मेदारी की भावना पैदा होती है जिससे स्वयं का महत्व समझ में आता है ,और जीवन के प्रति नजरिया बदलता है। उपाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि यूएवीएम के अध्यक्ष बीएस मनकोटी एवं महामंत्री व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष (एआईओसीडी) अमित गर्ग के निर्देशन में हमारी संस्था कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी भी इस महाअभियान जिला कैमिस्ट एसोसिएशन नैनीताल के सहयोग से सम्मलित होकर रक्त दान शिविर आयोजित कर रही है। इस मौके पर इस संस्था के प्रेम मदान नरेन्द्र साहनी उमेश जोशी राजकुम्मार अग्रवाल संजय जैन राजकुमार सेतिया संदीप जोशी सुशील मोंगिया भुवन सती मोहम्मद एहतेशाम विनय विरमानी विजय राणा राकेश राणा हेमलता मिश्रा बबीता हलधर राशी जैन विशाल सिंघल आदि उपस्थित रहे इस दौरान संस्था ने यातायात पुलिस की , उत्कृष्ट कार्य को लेकर। ट्रैफिक पुलिस की हेड कांट्रेबल नूतन तिवारी को सम्मानित किया