उत्तराखण्ड
अखिल भारतीय किसान महासभा बिंदुखत्ता कमेटी ने लालकुआं तहसील पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया,,
लालकुआं ,,अखिल भारतीय किसान महासभा बिंदुखत्ता कमेटी ने लालकुआं तहसील पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन का मुख्य कारण सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के कैमिकल युक्त पानी से नाले का प्रदूषित होना, उसमें पल रहे मगरमच्छों से जानमाल का खतरा, और क्षेत्र में बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति रही।
धरने में उठाई गई प्रमुख सात सूत्रीय मांगें थीं:
- सेंचुरी मिल के प्रदूषित नाले को भूमिगत करने की मांग,
- मगरमच्छों को पकड़कर क्रोकोडाइल पार्क खटीमा भेजना,
- स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति,
- नाले के किनारे पक्की सड़क और पुलिया निर्माण,
- नाले की नियमित सफाई,
- सेंचुरी पेपर मिल के वायु प्रदूषण पर रोक,
- प्रभावित जनता को सेंचुरी मिल में रोजगार में प्राथमिकता देना।
धरने के दौरान वक्ताओं ने बताया कि प्रदूषित नाले के आसपास कई मोहल्लों में बीमारियाँ फैल रही हैं, भूमिगत जल पीने योग्य नहीं रहा है, और नाले में बड़ी संख्या में मगरमच्छ आम लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। वन विभाग व प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए गए। किसान महासभा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रीय जनता अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, वन मंत्री और प्रभागीय वनाधिकारी को भी प्रेषित की गई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान नेता और महिला प्रतिनिधि शामिल रहे





