Connect with us

उत्तराखण्ड

दिल्ली ब्लास्ट के बाद नैनीताल में रेड अलर्ट, जिले में सघन चेकिंग अभियान जारी,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी,,,दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की गंभीर घटना के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश और आईजी कुमाऊं के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने संपूर्ण जनपद में रेड अलर्ट घोषित किया है। इसके तहत जिलेभर में पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के नेतृत्व में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी सहित सभी क्षेत्राधिकारियों की अगुवाई में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिनमें पुलिस बल, फायर यूनिट, अभिसूचना तंत्र, बीडीएस स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीम शामिल हैं। ये टीमें अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखकर लगातार चेकिंग कर रही हैं।जनपद के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, टूरिस्ट स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघरों और सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत 112 पर दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page