Connect with us

उत्तराखण्ड

33 साल सेवा के बाद राजस्व विभाग के चालक महेश देवलाल सेवानिवृत्त,

पिथौरागढ़। तहसील सभागार में मंगलवार को राजस्व विभाग के वाहन चालक महेश चंद्र देवलाल की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। महेश चंद्र देवलाल ने 1992 से अपनी जिम्मेदार सेवाओं का निर्वहन किया और 33 वर्षों की निष्ठापूर्ण सेवा के उपरांत अधिवर्षता के आधार पर सेवा से सेवानिवृत्ति प्राप्त की।इस मौके पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सेवाकाल के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें शॉल ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि श्री देवलाल ने अपनी सेवाओं में हमेशा आदर्श, ईमानदारी और कार्यकुशलता का परिचय दिया है। वे विभाग के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।समारोह में तहसीलदार विजय गोस्वामी सहित तहसील के कई कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page