उत्तराखण्ड
जनसेवा केंद्रों में फर्जीवाड़े पर प्रशासन की कड़ा कार्रवाई,,
देहरादून,,जनसेवा केंद्र (CSC) अब कई जगहों पर फर्जीवाड़े का केंद्र बनते जा रहे हैं, जहां निर्वाचन दस्तावेजों और अन्य अनियमितताओं के खुलासे हो रहे हैं। सहारनपुर रोड, माजरा स्थित देवभूमि CSC सेंटर पर जिला प्रशासन की टीम ने अचानक छापेमारी की, जिसमें संचालक अब्दुल वसीम और आसिफ कोई जवाब नहीं दे सके। छापेमारी में मिले खुलासेसेंटर से निर्वाचन संबंधी दस्तावेज बरामद हुए, रेट लिस्ट, पंजिका या पारदर्शिता का अभाव पाया गया।SDM कुमकुम जोशी और तहसीलदार सुरेंद्र देव की टीम ने तुरंत सेंटर सील कर दिया। डीएम सविन बंसल ने निर्देश दिए कि जनसेवा के नाम पर ठगी करने वाले केंद्रों पर ताला लगेगा। जिले में सघन अभियानजिलेभर में CSC केंद्रों पर सघन जांच चल रही है, ताकि जनता को सेवा मिले न कि छल। इसी तरह हरिद्वार में फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र के लिए CSC का दुरुपयोग पकड़ा गया। सहारनपुर क्षेत्र में भी बैंक फ्रेंचाइजी से जुड़े CSC में करोड़ों की धोखाधड़ी सामने आई। यदि आपके इलाके में कोई CSC गड़बड़ी कर रहा है, तो तुरंत SDM या DM कार्यालय में शिकायत करें।












