उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पुलिस की महिला अपर उपनिरीक्षक गोविंदी टम्टा को सम्मानित कर दी गई भावभीनी विदाई
नैनीताल पुलिस में अपनी अनुकरणीय सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो रही महिला अपर उपनिरीक्षक गोविंदी टम्टा को आज एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र ने बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में आयोजित एक विशेष विदाई समारोह में सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई संदेश के साथ हुई। इसके बाद एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने गोविंदी टम्टा को स्वस्थ्य व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विदाई समारोह में एसपी सिटी हल्द्वानी ने सेवानिवृत्त अधिकारी की लंबी सेवाओं की प्रशंसा की और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का सुझाव दिया। श्रीमती टम्टा ने अपने पुलिस सेवा के अनुभव साझा किए, जो उपस्थित अधिकारियों और सदस्यों द्वारा ध्यानपूर्वक सुने गए।
अंत में, सेवानिवृत्त अपर उपनिरीक्षक को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारी, कर्मी तथा सेवानिवृत्त अधिकारी के परिवारजन उपस्थित थे।















