Connect with us

उत्तराखण्ड

श्री कैंचीधाम में सप्ताहांत पर लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए ,

हल्द्वानी नैनीताल। भवाली दर्शन इस सप्ताहांत श्री कैंचीधाम में लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। भीड़-प्रबंधन और सुचारू व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भवाली एवं भीमताल से शटल सेवाओं का संचालन किया गया। आरटीओ हल्द्वानी ने टैक्सी-मैक्सी यूनियन भवाली और भीमताल के माध्यम से वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की।कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, भीमताल तथा एजीएम भवाली द्वारा बसें उपलब्ध कराकर सहयोग प्रदान किया गया। इस अद्वितीय सफलता का श्रेय सभी विभागों के एकीकृत प्रयासों और उत्कृष्ट टीम भावना को जाता है।सीडीओ महोदया का विशेष धन्यवाद, जिन्होंने निरंतर मार्गदर्शन और हर आवश्यक सहायता तुरंत प्रदान की। डीएम सर ने कार्यक्रम की संपूर्ण निगरानी के साथ अपने मूल्यवान समय और मार्गदर्शन से इस आयोजन को भव्य बनाया। सिटी मजिस्ट्रेट सर को भी दो दिनों तक निरंतर सहयोग और समर्पण के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।एआरटीओ सर का सहयोग पूरे आयोजन दल के लिए प्रेरणादायी रहा। उनके अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ। पुलिस प्रशासन, एपीडी मैम, डीडीओ सर, बीडीओ हल्द्वानी, तथा डीपीओ उधम सिंह नगर सहित सभी विभागों और सहयोगियों को हृदय से धन्यवाद एवं सादर आभार प्रेषित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page