उत्तराखण्ड
मंडी परिसर में पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया
हल्द्वानी। मंडी परिसर हल्द्वानी में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की 100वीं जयंती एवं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके स्मरण में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम के दौरान तिवारी जी के विकास कार्यों और योगदान को याद किया गया। इसी अवसर पर उनकी स्मृति में पंडित नारायण दत्त तिवारी पार्क का उद्घाटन भी किया गया।कार्यक्रम में मंडी समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्या, जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा, जसपाल कोहली और चंदन मेहता समेत भाजपा परिवार के अनेक सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
















