Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: चार साहिबजादों की शहीदी पर सिख फेडरेशन का इंस्पिरेशन स्कूल में भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,

हल्द्वानी ,,सिख फेडरेशन हल्द्वानी ने इंस्पिरेशन स्कूल में चार साहिबजादों की शहीदी को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया। छोटे बच्चों ने गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों की शहीदी का इतिहास 6 पोह से 13 पोह तक जीवंत ढंग से प्रस्तुत किया। स्कूल के बच्चों और स्टाफ ने इस प्रस्तुति की खूब सराहना की।

प्रस्तुतकर्ताओं की भूमिका कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति जसकीरत सिंह, हरगुन कौर, गुरनूर कौर, गुरकीरत सिंह, समरीन कौर, जयकरण सिंह, हरलीन कौर और भवजोत सिंह ने की। इनकी भावपूर्ण अभिव्यक्ति ने सभी को प्रभावित किया। धन्यवाद व उपस्थिति सिख फेडरेशन ने दीपक बल्यूटिया जी और पूरे स्कूल प्रशासन को धन्यवाद दिया। लखते जिगर जत्थे से हरलीन कौर, बलजीत कौर, गुनीत कौर, अमितोज कौर, तरनप्रीत कौर तथा सिख फेडरेशन से गुरुप्रीत प्रिंस, गगनदीप कोहली, बनप्रीत नागपाल, कुलबीर सिंह, तरन बिंद्रा, मनमीत कपूर, विक्की नरुला, जसकरन चड्ढा, मनप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page