Connect with us

उत्तराखण्ड

सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल महिलाओं बच्चियों को जागरूक करने के लिए एक पंचायत का हुआ आयोजन,,


हल्द्वानी ,,सशक्त एकता उधोग वयापार मंडल की और से उत्तराखंड में महिलाओं बच्चों के साथ हो रहे आपराधिक बलात्कार शोषण अन्य घटनाओं पर सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल महिलाओं बच्चियों को जागरूक करने के लिए एक पंचायत का आयोजन हुआ फुलदेई वेक्ट हाल मे
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उद्यमी दर्ज मंत्री रेनू अधिकारी जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षसुमित्रा प्रसाद जी पूर्व विधायक प्रत्याशी महेश शर्मा जी पूर्व प्रदेश ग्राम प्रधान सलाहकार मदन बधानी वक्ता उपस्थित थे सवीना महिलाओं को जागरूक करने के लिए अपने-अपने विचार मंच के माध्यम से रखें रेनू अधिकारी जी ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम की बहुत सराहना की उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को रानी लक्ष्मीबाई की तरह बनना चाहिए पुण्य का समाज में हमारे कुछ भेड़िए घुस आए हैं उत्तराखंड की शांत फिजाओं को बिगड़ने का काम किया है मातृशक्ति को अपने बच्चों को जागरूक करना बहुत जरूरी है
सुमित्रा प्रसाद जी ने कहा कि आज की डेट में मातृशक्ति को सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को दूर रखने की सलाह दी और साथ ही उन्होंने कहा अपने बच्चों को बेड टच और गुड टच के बारे में बताया और मातृत्व का भाव समझाया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमारी देवभूमि है यह संस्कृति और संस्कारों के लिए जानी जाती है
महेश शर्मा जी ने कहा की सशक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा यह बहुत अच्छी पहल की गई है जो की सारणी है सराहनी है और प्रशासन को आप लोगों को साथ में लेकर एक जंग जागरूकता चलनी चाहिए और प्रत्येक नागरिकों तक यहअभियान का लाभ मिले
मदन बुधनी जी ने कहा कि है मातृत्व भाव को समझना और उत्तराखंड के अंदर महिलाओं और बच्चों को जागरूक करने के लिए आप लोगों के द्वारा जो यह संगठन के द्वारा कार्य किया गया है यह बहुत सारणी है और इसको लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए समाज को कलंकित करने वाले वीडियो को सबक मिलना चाहिए ऐसे वीडियो को दंड मिलना अति आवश्यक है
सभी महिलाओं ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसे अपराधों को करने ग्रेड अपराधों को करने वाले लोगों को जेल में रखकर फास्ट ट्रैक में सजा मिलनी चाहिए ऐसा कानून होना चाहिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता सशक्ति एकता उद्योग व्यापार मंडल की महिला अध्यक्ष सीमा बत्रा जी ने की कार्यक्रम का संचालन गंगासाही वह काजल खत्री जी ने की कार्यक्रम में 200 महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई और हमारे कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधु उपस्थित है
कार्यक्रम मे उपस्थित रहे महामंत्री ज्योति अवस्थी कुमार प्रभारी काजल खत्री से प्रभारी गंगासाही वरिष्ठ उपाध्याय प्रगति जैन उपाध्यक्ष पूनम जोशी सच्ची वर्षा आर्य जिला प्रभारी मंजूषा जिला महामंत्री बबीता हालदार कंचन रौतेला तरनजीत कौर माला आर्य मंजू भट्ट कंचन उप्रेती आदि लोग उपस्थित थे : सशक्त एकता उधोग व्यापार मंडल की प्रदेश अध्यक्ष सीमा बत्रा प्रदेश महामंत्री ज्योति अवस्थी कार्यक्रम संयोजक गंगासाही मंच संचालन काजल खत्री प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रगति जैन सचिव वर्षा आर्य उपाध्यक्ष पूनम जोशीजिला प्रभारी मंजू शाह मंडल अध्यक्ष कंचन मंडल प्रभारी मंजू भट्ट जिला महामंत्री बबीता हालदार कंचन उप्रेती तरनजीत कौर आदि महिला उपस्थित रही

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page