उत्तराखण्ड
लॉयनेस क्लब हल्द्वानी में ‘श्रीकृष्ण बनो प्रतियोगिता’ का भव्य आयोजन,
हल्द्वानी:
लॉयनेस क्लब हल्द्वानी द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में “श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रुद्राक्ष बैंक्वेट हाल में संपन्न होगा, जिसमें नन्हे-मुन्ने प्रतिभागी अपनी अदाओं और कला का प्रदर्शन करेंगे।
क्लब की पूर्व अध्यक्ष रीता उषा कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी –
- पहला वर्ग: 0 से 3 वर्ष की आयु के बच्चे
- दूसरा वर्ग: 3 से 5 वर्ष के बच्चे, जिसमें प्रतिभागियों को मंत्र उच्चारण भी करना होगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “56 भोग थाली सजाओ” प्रतियोगिता भी रखी गई है। प्रतिभागियों को अपनी थाली की सजावट और प्रस्तुति के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि रेनू अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल होंगी। जजों द्वारा बच्चों के परफॉर्मेंस और प्रस्तुति के आधार पर अंक दिए जाएंगे और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम की प्रेस वार्ता में रीता अग्रवाल (सचिव), तनुजा जोशी (सेक्रेटरी) और शालिनी गुप्ता (मीडिया प्रभारी) भी उपस्थित रहीं। सभी ने संयुक्त रूप से बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और धार्मिक मूल्यों के प्रति रुचि पैदा करना है, साथ ही उन्हें मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत होने का अनुभव देना है।
लॉयनेस क्लब हल्द्वानी का यह प्रयास न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि समाज में धार्मिक व सांस्कृतिक मेलजोल को भी प्रोत्साहित करेगा।





