Connect with us

उत्तराखण्ड

विद्या मंदिर उमरावनगर में संकुल स्तरीय बौद्धिक, खेल, विज्ञान एवं गणित मेले का आयोजन हुआ ।,

विद्याभारती एवं भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड की योजना अनुसार रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर मोटाढांक में समस्त पौड़ी संकुल स्तरीय बौद्धिक, खेल, विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। त्रिदिवसीय संकुल स्तरीय बौद्धिक, खेल, विज्ञान एवं गणित मेले का शुभारंभ संकुल प्रमुख संजय ममगाईं, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी प्रतियोगिता संयोजक भीमराज सिंह बिष्ट ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पौड़ी संकुल के ११ विद्यालयों ने प्रतिभाग किया । जिसमें विभिन्न वर्गानुसार बौद्धिक, खेल, विज्ञान एवं गणित की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। गणित की प्रतियोगिताओं में वैदिक गणित प्रश्नमंच में विद्यामंदिर कालाबड, गणित पत्रवाचन एवं गणित मॉडल बाल,किशोर व तरुण वर्ग में विद्या मंदिर जानकीनगर विजयी रहे। विज्ञान प्रश्नमंच बाल एवं तरुण वर्ग में विद्या मंदिर उमरावनगर, किशोर वर्ग में विद्या मंदिर मढ़ी चौरास विजयी रहे। विज्ञान पत्रवाचन बाल वर्ग एवं तरुण वर्ग में विद्या मंदिर उमरावनगर , किशोर वर्ग में विद्या मंदिर जानकीनगर विजयी रहे। विज्ञान मॉडल बाल वर्ग में विद्या मंदिर जानकीनगर, किशोर वर्ग में विद्या मंदिर कालाबढ़ एवम तरुण वर्ग में विद्या मंदिर उमरावनगर विजयी रहे। बौद्धिक प्रतियोगिता के सांस्कृतिक प्रश्नमंच के तरुण वर्ग में विद्या मंदिर जानकीनगर, किशोर वर्ग में विद्या मंदिर मढ़ी चौरास, बाल वर्ग में विद्या मंदिर थैलीसैंण विजयी रहे। तात्कालिक आशु भाषण प्रतियोगिता में किशोर एवं तरुण वर्ग में विद्या मंदिर जानकीनगर विजयी रहा। खेल प्रतियोगिता में अंडर १४ बालक एवं बालिका वर्ग खो खो में विद्या मंदिर उमरावनगर, अंडर १६ बालक वर्ग में विद्या मंदिर उमरावनगर, बालिका वर्ग में विद्या मंदिर कालाबढ़, कबड्डी बालक वर्ग अंडर १४,१७,१९ में विद्या मंदिर मढ़ी चौरास विजयी रहा। हाई जंप में विद्या मंदिर श्रीकोट, गोला एवं चक्का फेंक में विद्या मंदिर कालाबढ़, लोग जंप में विद्या मंदिर खिरसु भाला फेंक में विद्या मंदिर जानकीनगर विजयी रहा। सांस्कृतिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में विद्या मंदिर जानकीनगर विजयी रहा। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता प्रभारी मनोज कुकरेती, बौद्धिक प्रतियोगिता प्रभारी चंदन सिंह नाकोटी, विज्ञान प्रभारी अखिलेश शुक्ला, जय सिंह नेगी, मुकेश मैठाणी, जयप्रकाश डबराल एवं दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page