Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न,,

हल्द्वानी, 26 जनवरी 2026: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हल्द्वानी यातायात नगर में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एवं जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव श्री गोपाल सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ने यातायात नगर कार्यालय में उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टरों और व्यवसायियों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया, “हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता व अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट नगर महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी, उमेश पांडे, दया किशन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, आफताब हुसैन, खीमानंद शर्मा, प्रदीप सभरवाल, जसपाल सिंह, ट्रांसपोर्ट नगर सहायक अंकित आर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। समापन पर ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना द्वारा जलपान और मिष्ठान की व्यवस्था भी की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page