उत्तराखण्ड
श्रद्धा, भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व,,
हल्द्वानी। श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामलीला ग्राउंड में श्रद्धा और आस्था के वातावरण में विशेष कीर्तन दीवान सजाए गए।इस अवसर पर तख्त श्री पटना साहिब से पहुंचे ज्ञानी रणजीत सिंह जी मस्कीन ने भावपूर्ण कथा वाचन किया, जबकि अमृतसर से आए हजूरी रागी ज्ञानी अवतार सिंह और आनंदपुर साहिब (पंजाब) से पहुंचे रागी हरजोत सिंह ने सुरीले शब्द कीर्तन से संगत को भावविभोर किया। उन्होंने गुरु नानक देव जी की महान जीवनी और मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला।मुख्य ग्रंथी द्वारा विश्व कल्याण की अरदास की गई। दोपहर 12 बजे से विशाल लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। स्टेज सचिव हरविंदर सिंह बबलू कुकरेजा और प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि दिनभर चले धार्मिक आयोजन के साथ शाम को भी दीवान आयोजित किए गए।गुरु नानक देव जी ने संसार को प्रेम, सेवा, एकता एवं समानता का संदेश दिया। उनकी प्रमुख शिक्षाएं ‘नाम जपो, कीरत करो और वंड छको’ आज भी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने समाज से जाति-पाति और धार्मिक भेदभाव समाप्त करने का आह्वान किया।ऐतिहासिक प्रसंग में गुरु नानक देव जी द्वारा 20 रुपये साधु-संतों की सेवा में लगाने का उल्लेख किया गया, जिसे ‘सच्चा सौदा’ कहा गया और वहीं से लंगर की परंपरा प्रारंभ हुई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नैनीताल के जिलाधिकारी ललित मोहन रयला, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कांग्रेस नेता खजान पांडे और ललित जोशी, पूर्व सांसद बलराज पासी, आरटीओ डॉ. गुरदेव सिंह, कृष्णा हॉस्पिटल के डॉ. हरभजन सिंह समेत अनेक गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर मत्था टेक कर गुरुद्वारा साहिब में आशीर्वाद प्राप्त किया।मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा, कंवलजीत सिंह उप्पल, रमन साहनी, परमजीत सिंह शंटी, कुलविंदर सिंह चड्ढा, सनी आनंद, मनलीन कोहली, सुरेंद्र कौर, बलजीत कौर, बीरी आंटी, ,अमरपाल सिंह, परमजीत चंडोक और सहित अन्य सिख समाज के सदस्य आयोजन में सक्रिय रहे।इस अवसर पर निडर खालसा ग्रुप, रामपुर रोड के सिख सेवक जत्था, निर्भय खालसा, हल्द्वानी सिख फेडरेशन, हल्द्वानी सिख यूथ, अकाल पूरक की फौज, सुखमणि सोसाइटी और सिख मिशनरी कॉलेज द्वारा ‘शिक्षा का लंगर’ लगाया गया। वहीं चंदन हॉस्पिटल की ओर से गुरुद्वारा पंडाल के बाहर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं, सेवादारों और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद व्यक्त किया।





















