Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई, 49 शिकायतें दर्ज,

पिथौरागढ: जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल 49 शिकायतें पंजीकृत की गईं।

शिकायतों में वर्षा से क्षतिग्रस्त मकान व शौचालय, सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त सीसी मार्ग, पेयजल संकट, विद्युत लाइन से खतरे, रामगंगा नदी पर सुरक्षा कार्य, विद्यालय भवन मरम्मत, नहर निर्माण, सीवर समस्या, मोटरमार्ग हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण, और खड़िया खनन बंद करने जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।

जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इंडो-तिब्बत ट्रेड के व्यापारियों ने व्यापार पुनः शुरू होने की संभावना पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

यह भी निर्देशित किया गया कि गंगोलीहाट क्षेत्र में भांग की खेती को तुरंत नष्ट किया जाए और कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। वनराजी परिवारों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएं और जंगली मशरूम खाने के खिलाफ व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे जिला मुख्यालय नहीं आ सकें तो अपनी समस्याएं उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम में एडीएम योगेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. एस.एस. नबियाल, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकार द्वारा निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page